Mon, 19 Oct
|Prayagraj
निशुल्क मधुमेह और हृदय रोग कैम्प
फिट इंडिया अभियान के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन डॉ० डी० एम० त्रिपाठी MBBS, MD (मेडिसिन)


Time & Location
19-Oct-2020, 11:00 am – 2:00 pm
Prayagraj, Chetnapuri, Jhusi Kohna, Jhusi
About the Event
फिट इंडिया अभियान के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन
निशुल्क मधुमेह और हृदय रोग कैम्प
डॉ० डी० एम० त्रिपाठी
MBBS, MD (मेडिसिन)
फेफड़ा एवं मधुमेह रोगों के विशेषज्ञ
क्या आपको निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण है?
1. खान-पान ठीक होने के बावजूद शरीर में कमजोरी और सुस्ती बने रहना।
2. बार-बार पेशाब का होना।
3. फोड़ा एवं फुंसी का होना और उसका ठीक न होना।
4. 30 वर्ष के ऊपर होना जिसके परिवार में माता-पिता या भाई और बहन में से किसी को मधुमेह या हृदय की बीमारी है ।
5. महिलाओं में बार-बार धात (सफेद पानी) रोग का होना।
6. हाथों या पैरों में दर्द, एवं जलन बने रहना ।
7. बजन का ज्यादा होना (BMI>25)
8. ज्यादा चलने या दौड़ने पर हाँफने लगना
जगर आप इसमें में किसी मी समस्या से परेशान हे तो-
दिनांक:- 19 अक्टूबर, 2020
दिन- सोमवार
सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
शिविर में आकर निःशुल्क शुगर की और हृदय की जाँच करायें तथा परामर्श प्राप्त करें।
स्थान- चेतनपुरी, झूँसी कोहना, झूँसी, प्रयागराज
मोबाइल नंबर -8004116309
नोट
अगर आप पहले से ही कोई दवा खाते हैं तो इस दवा को साथ लेकर आयें।
Sponsored by Swami Vivekananda Foundation
(Reg No. ALL/01491/2020-21)